30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू से बातचीत में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू से बातचीत में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर पश्चिम एशिया में उभरते हालात की जानकारी दी। मोदी ने शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर बल दिया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया।”

इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला किया जिसमें शीर्ष सैन्य अधिकारी मारे गए और परमाणु और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिससे पश्चिम एशिया के दो कट्टर विरोधियों के बीच एक व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई है। यह 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद ईरान पर सबसे बड़ा हमला था।

इससे पहले दिन में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों से “बेहद चिंतित” है और उभरती स्थिति पर “करीब से नजर रख रहा है”।

भारत ने “दोनों पक्षों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने” का आग्रह किया।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles