30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

बिड़ला कॉरपोरेशन को राजस्थान में चूना पत्थर ब्लॉक मिला

Newsबिड़ला कॉरपोरेशन को राजस्थान में चूना पत्थर ब्लॉक मिला

कोलकाता, 13 जून (भाषा) बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित ई-नीलामी के बाद उसे राजस्थान में गौरम खान की ढाणी (दक्षिण) चूना पत्थर ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चूना पत्थर ब्लॉक जैसलमेर जिले में स्थित है और 499.64 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।

बिड़ला कॉरपोरेशन ने कहा, “कंपनी 20.60 प्रतिशत की उच्चतम अंतिम कीमत की पेशकश के साथ पसंदीदा बोलीदाता के रूप में उभरी है।”

यह ब्लॉक उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट-ग्रेड चूना पत्थर के लिए पहचाने जाने वाले क्षेत्र में स्थित है और पश्चिमी राजस्थान में एक बड़े खनिज-समृद्ध क्षेत्र का हिस्सा है। इस आवंटन से कंपनी की कच्चे माल की सुरक्षा बढ़ेगी और सीमेंट क्षेत्र में इसकी दीर्घकालिक विस्तार योजनाओं को समर्थन मिलेगा।

एम पी बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन की वर्तमान में मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में सीमेंट विनिर्माण इकाइयां हैं।

कंपनी ने कहा कि खनन पट्टे का औपचारिक अनुदान आवश्यक अनुमोदन और वैधानिक जरूरतों के अनुपालन के अधीन होगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles