26.7 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया

Newsअहमदाबाद विमान दुर्घटना: पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया

अहमदाबाद, 13 जून (भाषा) अहमदाबाद पुलिस ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों समेत 265 लोगों की मौत हो गई थी।

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने पहले ही इस घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने शुक्रवार को मेघाणीनगर क्षेत्र में विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

लंदन के लिए रवाना हुआ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।

यह विमान ‘ओल्ड आईजीपी कैंपस’ के नाम से जाने जाने वाले सिविल अस्पताल से संबद्ध बीजे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों और चिकित्सकों के आवासीय परिसर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

मेघाणीनगर थाने द्वारा बृहस्पतिवार शाम दर्ज की गई आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट के अनुसार, उसे दुर्घटना और उसके बाद लगी आग की सूचना अपराह्न करीब एक बजकर 44 मिनट पर मिली।

पुलिस शिकायत में कहा गया है कि अग्निशमन अभियान के दौरान पुलिस को पता चला कि अधिकतर यात्री और चालक दल के सदस्य जलकर मर गए थे और उनके शवों को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। साथ ही चिकित्सकों के आवास में रहने वाले लोगों की भी हादसे में मौत हो गई।

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी ध्रुमित गांधी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमारा राहत एवं बचाव अभियान सुबह समाप्त हो गया और घटनास्थल को फॉरेंसिक विशेषज्ञों तथा नागर विमानन अधिकारियों को सौंप दिया गया है।’’

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles