बेंगलुरु, 13 जून (भाषा) बेंगलुरु में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 करोड़ रुपये मूल्य के 5.3 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए क्रिस्टल जब्त किए गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला नाइजीरियाई बताई जा रही है, जिसे गुप्त सूचना मिलने के बाद 10 जून को केंद्रीय अपराध शाखा की मादक पदार्थ निरोधक टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
गुप्त सूचना मिली थी कि वह राजनुकुंटे के पास ताराहुनासे गांव में मादक पदार्थ बेचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह चार अक्टूबर 2021 को तेलंगाना राज्य के एक कॉलेज में पढ़ने के लिए ‘स्टूडेंट वीजा’ पर नयी दिल्ली आई थी। लेकिन जांच के दौरान पता लगा कि वह उस कॉलेज में नामांकित नहीं थी।
उन्होंने बताया, ‘‘महिला ने दावा किया कि वह बेहतर जीवन के लिए पर्याप्त कमाई करने में असमर्थ थी और इसलिए वह अपने दोस्त के साथ मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल हो गई। वह इन एमडीएमए क्रिस्टल को नए कपड़ों में छिपा कर बस में दिल्ली से बेंगलुरु ले जाती थी और बेंगलुरु में मादक पदार्थ के स्थानीय तस्करों को आपूर्ति करती थी।’’
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चिक्काजाला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपी के फरार दोस्त की तलाश जारी है।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी मामले में गिरफ्तार की गई एक विदेशी नागरिक से एमडीएमए मादक पदार्थ जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है।
उन्होंने यह भी घोषणा की है कि 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर बेंगलुरु सिटी पुलिस मादक पदार्थ की अवैध तस्करी के खिलाफ एक विशाल रैली का आयोजन करेगी, जबकि इसको लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए सेमिनार और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
भाषा यासिर माधव
माधव