नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसरों पर हमले किए जाने से पश्चिम एशिया में बढ़े तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच हाल के घटनाक्रम से “बेहद चिंतित” है और उभरती स्थिति पर “करीबी नजर” रख रहा है।
नयी दिल्ली ने दोनों देशों से किसी भी तरह के तनाव बढ़ाने वाले कदमों से बचने का आग्रह किया है।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि क्षेत्र में सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने, सुरक्षित रहने और स्थानीय सुरक्षा परामर्श का पालन करने की सलाह दी गई है।
ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ने के बीच विदेश मंत्रालय ने यह बयान जारी किया।
इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसरों पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ शुरू किया, जिसमें प्रमुख सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए।
इजराइली सेना ने एक हमले का वीडियो भी जारी किया है।
अंतरराष्ट्रीय खबरों के अनुसार, इजराइल ने ईरान में विभिन्न स्थानों पर हमले किए हैं।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, “हम ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रम पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। हम परमाणु स्थलों पर हमलों से संबंधित खबरों के साथ ही उभरती स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।’’
पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की पृष्ठभूमि में भारत ने ‘दोनों पक्षों से किसी भी तरह के तनाव बढ़ाने वाले कदमों से बचने’ का आग्रह किया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘‘तनाव कम करने के लिए कूटनीति और संवाद के मौजूदा माध्यमों का इस्तेमाल करना चाहिए।’’
भारत ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के साथ उसके ‘करीबी और मित्रवत संबंध’ हैं और तनाव कम करने के वास्ते वह ‘हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है’’।
बयान में कहा गया, ‘‘दोनों देशों में हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं। क्षेत्र में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्कता बरतने, सुरक्षित रहने और स्थानीय सुरक्षा परामर्शों का पालन करने की सलाह दी जाती है।’’
इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि इन हमलों से इजराइली वायु सेना के लिए “हवा में कार्रवाई की स्वतंत्रता में सुधार होगा”।
इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल ने ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम के केंद्र पर हमला किया है।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश