26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

‘एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला’ ने नजारा टेक्नोलॉजीज में पूरी हिस्सेदारी बेची

News'एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला' ने नजारा टेक्नोलॉजीज में पूरी हिस्सेदारी बेची

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) दिवंगत उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला की पत्नी और ‘एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला’ की निष्पादक रेखा झुनझुनवाला ने खुले बाजार में बिक्री के जरिये नजारा टेक्नोलॉजीज में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

‘एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला’ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके पास छह जून, 2025 तक नजारा टेक्नोलॉजीज में 44,45,120 शेयर और 5.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

नियामकीय सूचना के मुताबिक, “नौ जून 2025 से 12 जून 2025 तक, एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला ने कुल 17,21,500 शेयर (यानी 1.9648 प्रतिशत) बेचे थे और 13 जून 2025 को, उन्होंने 27,23,620 शेयर बेचे, जिसके परिणामस्वरूप अंतिम खुलासे के बाद से कुल 5.0734 प्रतिशत का हस्तांतरण हुआ।”

एस्टेट ने सूचना में कहा, “आज की तारीख में नज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति की कोई हिस्सेदारी नहीं है।”

किसी दिवंगत व्यक्ति की कुल संपत्ति और देनदारियों को ‘एस्टेट’ कहा जाता है और वसीयत के अनुरूप इसके निष्पादक की भूमिका दी जाती है।

भारत का ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का अगस्त, 2022 में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद रेखा झुनझुनवाला ही उनकी संपत्ति की निष्पादक हैं।

राकेश झुनझुनवाला ने 2017-18 में नजारा टेक्नोलॉजीज में 180 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

बीएसई और एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला ने शुक्रवार को एनएसई पर नज़ारा टेक्नोलॉजीज के 14.23 लाख शेयर और बीएसई पर कंपनी के 13 लाख शेयर बेचे।

शेयरों का निपटान 1,225.19 से 1,225.63 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में किया गया, जिससे कुल लेनदेन मूल्य 333.76 करोड़ रुपये हो गया।

सूत्रों के अनुसार, यह निकासी लगभग 770 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो कंपनी के लिए चार गुना रिटर्न में तब्दील हो सकता है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles