नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) टाटा स्टारबक्स का घाटा वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 135.7 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, कंपनी का राजस्व पांच प्रतिशत बढ़कर 1,277 करोड़ रुपये रहा है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (टीसीपीएल) की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
टाटा स्टारबक्स, जो टीसीपीएल और अमेरिका स्थित स्टारबक्स कॉरपोरेशन के बीच समान भागीदारी वाला संयुक्त उद्यम है, स्टारबक्स कैफे की क्यूएसआर श्रृंखला संचालित करता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 82.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
टीसीपीएल का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027-28 के अंत तक 1,000 कैफे का नेटवर्क बनाना है। कई स्टोर के विस्तार के कारण उसके राजस्व में वृद्धि हो रही है। स्टारबक्स ने 2024-25 में 58 नए स्टोर खोले हैं और 19 नए शहरों में प्रवेश किया है, जिससे 80 शहरों में उसके स्टोर की संख्या 479 हो गई है।
टीसीपीएल ने कहा, ‘‘स्टोर की संख्या में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष के दौरान उसका परिचालन राजस्व 1,277 करोड़ रुपये रहा, जो पांच प्रतिशत की वृद्धि है।’’
वित्त वर्ष 2024-25 में, टीसीपीएल ने टाटा स्टारबक्स में 125 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय