26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

टाटा समूह विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये देगा: एआई सीईओ

Newsटाटा समूह विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये देगा: एआई सीईओ

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, 13 जून (भाषा) एअर इंडिया (एआई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि इस विमानन कंपनी का स्वामित्व रखने वाला टाटा समूह विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देगा।

उन्होंने कहा कि इस विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च भी यह समूह उठायेगा।

‘एक्स’ पर एअर इंडिया के आधिकारिक हैंडल पर साझा किए गए संदेश में विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया में हर कोई इस नुकसान से दुखी है और प्रभावित लोगों के लिए शोकाकुल है। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी ने 100 देखभालकर्ताओं और 40 इंजीनियरिंग कर्मचारियों को अहमदाबाद भेजा है।

उन्होंने संदेश में कहा, ‘‘तकनीकी टीम अब घटनास्थल पर मदद कर रही है और हमारे देखभालकर्ता परिवारों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सहायता प्रदान करने के लिए कई और देखभालकर्ता अहमदाबाद जा रहे हैं।

विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया ने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजनों के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और लंदन में सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये केंद्र अहमदाबाद तक उनकी यात्रा को सुगम बना रहे हैं और उन्हें पूर्ण सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’

उन्होंने घोषणा की, ‘‘हमारी मूल कंपनी टाटा समूह ने घोषणा की है कि वह जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये या लगभग 85,000 ब्रिटिश पाउंड प्रदान करेगा और घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगा।’’

उन्होंने कहा कि एअर इंडिया दुर्घटना में घायल हुए मेडिकल (कॉलेज के) हॉस्टल के विद्यार्थियो की भलाई के लिए बहुत चिंतित है।

विल्सन ने आज सुबह दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘एअर इंडिया इस कठिन समय में पूर्ण और निस्वार्थ सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह, मैंने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और वहां के दृश्य देखकर बेहद भावुक हो गया। मैंने सरकार के प्रमुख संबंधित अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि एअर इंडिया मौके पर काम कर रहे सभी लोगों और जांच एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि जांच में समय लगेगा, लेकिन हम पूरी तरह पारदर्शी रहेंगे और जब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक उसका समर्थन करेंगे। एअर इंडिया इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की देखभाल करने और हम पर जताए गए भरोसे को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।’’

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles