32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

करुवन्नूर सहकारी बैंक मामला: ईडी ने आरोपपत्र में माकपा को आरोपी बनाया

Newsकरुवन्नूर सहकारी बैंक मामला: ईडी ने आरोपपत्र में माकपा को आरोपी बनाया

कोच्चि, 26 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने करुवन्नूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में दायर एक नए आरोपपत्र में केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को आरोपी बनाया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह मात्र दूसरा मामला है, जिसमें संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत किसी राजनीतिक संगठन को आरोपी बनाया है। पिछले वर्ष, उसने आम आदमी पार्टी (आप) को शराब “घोटाला” मामले में आरोपी बनाया था। आप उस समय दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी थी।

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने इस मामले में दायर अपने पहले पूरक आरोपपत्र में कुल 28 संस्थाओं और व्यक्तियों को नामजद किया है और जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है उनमें माकपा, इसके सांसद के राधाकृष्णन, पार्टी विधायक एसी मोइदीन और अन्य शामिल हैं।

माकपा का नाम त्रिशूर जिला समिति के पार्टी सचिव के माध्यम से शामिल किया गया है।

वाम दल ने इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह कानूनी और राजनीतिक रूप से इनसे लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष की शिकायत सोमवार को कोच्चि स्थित विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष दायर की गई। आरोपपत्र धन शोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दायर किया गया है, जिसमें धारा 70 (कंपनियों द्वारा किए गए अपराध और इसके प्रवर्तकों का दायित्व) भी शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि इस आरोप-पत्र के साथ ही इस मामले में आरोपियों की कुल संख्या करीब 83 हो गई है। 2023 में दाखिल पहले आरोप-पत्र में 55 आरोपी थे।

धन शोधन की जांच जुलाई 2021 में केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा त्रिशूर में दर्ज कम से कम 16 प्राथमिकियों से शुरू हुई है, जिनमें माकपा नियंत्रित बैंक में 150 करोड़ रुपये की कथित धन अनियमितताओं के आरोप शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने दावा किया है कि इस मामले में कुल अपराध करीब 300 करोड़ रुपये का हुआ है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles