30 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

बायजू का लर्निंग ऐप भुगतान न होने से गूगल के प्लेस्टोर से हटाया गया

Newsबायजू का लर्निंग ऐप भुगतान न होने से गूगल के प्लेस्टोर से हटाया गया

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे शिक्षा-प्रौद्योगिकी मंच बायजू के पढ़ाने-सिखाने वाले ऐप को बकाया भुगतान न करने की वजह से गूगल प्लेस्टोर से हटा दिया गया है।

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बायजू की आपूर्तिकर्ता अमेजन वेब सर्विसेज को बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से उसके लर्निंग ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया गया है।

हालांकि, बायजू ब्रांड के तहत संचालन करने वाली कंपनी ‘थिंक एंड लर्न’ के कुछ अन्य ऐप अब भी गूगल प्लेस्टोर पर काम करना जारी रखे हुए हैं।

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ऐप को सहायता देने वाली अमेजन वेब सर्विसेज को भुगतान न करने के कारण बायजू लर्निंग ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया गया है। बायजू का कामकाज अब एक दिवाला समाधान पेशेवर की देखरेख में संचालित हो रहा है, जिसे भुगतान संबंधी सभी मुद्दों का भी प्रबंधन करना है।’’

थिंक एंड लर्न के दिवाला समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा को इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

बायजू के लर्निंग ऐप में चौथी से 12वीं कक्षा के लिए गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान और छठी से आठवीं कक्षा के लिए सामाजिक अध्ययन का विषय भी शामिल हैं।

यह ऐप जेईई, एनईईटी और आईएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायता प्रदान करता है।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा, ‘‘हालांकि, कंपनी के जिन ऐप को दूसरी कंपनियां सहायता दे रही हैं, वे अब भी काम कर रहे हैं।’’

लर्निंग ऐप एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा बायजू का प्रीमियम लर्निंग ऐप और एग्जाम प्रेप ऐप भी गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ने बायजू की ऋणदाता एवं विभिन्न निवेशकों की अपील पर बायजू के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू कर दी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles