30.3 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

“कुणाल कामरा की स्टैंड-अप कॉमेडी पर विवाद, महाराष्ट्र विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन की प्रक्रिया शुरू”

News"कुणाल कामरा की स्टैंड-अप कॉमेडी पर विवाद, महाराष्ट्र विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन की प्रक्रिया शुरू"

मुंबई, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाने वाले गीत को लेकर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही जल्द शुरू होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भाजपा विधायक प्रवीण दारेकर ने मार्च में बजट सत्र के दौरान राज्य विधान परिषद में कामरा और शिवसेना (उबाठा) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ नोटिस पेश किया था।

विधानसभा सचिव जितेंद्र भोले ने कहा, ‘‘विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे ने भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति को नोटिस भेज दिया है।’’

संपर्क करने पर लाड ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके नेतृत्व वाली समिति ने विशेषाधिकार हनन नोटिस पर चर्चा करने के लिए बैठक की और उन्होंने कामरा व अंधारे को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नेताओं और मशहूर हस्तियों के बारे में अपनी बेबाक ‘स्टैंड-अप कॉमेडी’ के लिए मशहूर कामरा ने मार्च में शिवसेना प्रमुख शिंदे पर निशाना साधते हुए एक गीत गाया था, जिसके बाद कामरा के खिलाफ शिंदे समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा था।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles