29.6 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

“डीपीएस द्वारका के खिलाफ जंतर-मंतर पर अभिभावकों का विरोध, फीस वृद्धि और उत्पीड़न के आरोप”

Fast News"डीपीएस द्वारका के खिलाफ जंतर-मंतर पर अभिभावकों का विरोध, फीस वृद्धि और उत्पीड़न के आरोप"

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शनिवार को जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन द्वारा कथित उत्पीड़न, भेदभाव व मनमाने ढंग से फीस में वृद्धि पर चिंता जताई।

कई अभिभावक संघों ने इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है।

इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा विभाग के आदेशों का बार-बार उल्लंघन किए जाने को उजागर करना था। अभिभावकों ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा और आधिकारिक निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

एक अभिभावक ने कहा, “यह विरोध न्याय, पारदर्शिता और विद्यालयों में हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक आह्वान है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन के कुछ सदस्यों ने अनुचित प्रथाओं पर सवाल उठाने वाले विद्यार्थियों को निशाना बनाकर शत्रुतापूर्ण माहौल बनाया है। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थीं, जिनपर ‘हमारी मांगें पूरी करो’ और ‘विद्यार्थियों का उत्पीड़न बंद करो’ जैसे नारे लिखे गुए थे।

प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने सरकार से नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पांच जून को स्पष्ट किया था कि यदि कोई स्कूल दिल्ली स्कूल शिक्षा नियमावली, 1973 के नियम 35 के तहत कार्रवाई करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले प्रभावित छात्रों या उनके अभिभावकों को पूर्व सूचना देनी होगी, जिसमें उस तिथि का उल्लेख होना चाहिए, जिस दिन यह कार्रवाई प्रस्तावित है।

आदेश में कहा गया कि स्कूल को ऐसी कार्रवाई के विरुद्ध कारण बताने का एक उचित अवसर भी प्रदान करना होगा।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles