26.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

“पुणे में कोविड नियंत्रण में: अजित पवार ने घबराने से किया इनकार, ‘वारी’ की तैयारियों की समीक्षा”

News"पुणे में कोविड नियंत्रण में: अजित पवार ने घबराने से किया इनकार, 'वारी' की तैयारियों की समीक्षा"

पुणे, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि पुणे जिले में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

जिले के प्रभारी मंत्री पवार ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 102 नए मामले सामने आए और इनमें से 31 पुणे से हैं।

पवार ने पत्रकारों से कहा, “पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ सहित राज्य में कुछ रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य मंत्री स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक की गई।”

उन्होंने कहा, “लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, बुजुर्गों को अपना ख्याल रखने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना जरूरी है।”

पवार ने पंढरपुर में ‘वारी’ यात्रा को लेकर की गयी व्यवस्था की भी समीक्षा की।

उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा, “हर वर्ष संत तुकाराम महाराज और संत ज्ञानेश्वर महाराज की ‘पालकी’ पुणे जिले से होकर गुजरती है। राज्य सरकार ने ‘वारी’ के लिए धन आवंटित किया है। इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। घाट से गुजरते समय तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए दिवे घाट पर काम जारी है। ‘पालकी’ मार्ग पर होर्डिंग और विज्ञापन हटाने के निर्देश दिए गए हैं।”

पंढरपुर के लिए आषाढ़ी ‘वारी’ तीर्थयात्रा 18 जून को पुणे से शुरू होगी।

संत तुकाराम महाराज की ‘पालकी’ यात्रा 18 जून को देहू से शुरू होगी जबकि संत ज्ञानेश्वर महाराज की ‘पालकी’ 19 जून की शाम को आलंदी से प्रस्थान करेगी।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles