25.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

“अहमदाबाद हादसे के बाद हरकत में एयर इंडिया, बोइंग 787 की जांच तेज़”

News"अहमदाबाद हादसे के बाद हरकत में एयर इंडिया, बोइंग 787 की जांच तेज़"

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) एयर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने विमानन नियामक डीजीसीए के निर्देशानुसार अपने नौ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स की एक बार सुरक्षा जांच पूरी कर ली है।

एयरलाइंस ने साथ ही कहा कि वह ऐसे बाकी 24 विमानों की जांच पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान की बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में घातक दुर्घटना के मद्देनजर, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को विमान बेड़े की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया था।

एयर इंडिया के पास 33 बोइंग 787-8/9 विमान हैं। एयरलाइन ने एक्स पर पोस्ट किया, ”कुछ जांचों के कारण कुछ लंबी दूरी के मार्गों पर उड़ानों में अधिक समय लग सकता है और देरी हो सकती है। खासकर उन हवाई अड्डों पर, जहां परिचालन पर रोक है। ग्राहकों को किसी भी देरी के बारे में विधिवत बताया जाएगा।”

एयरलाइन ने कहा कि वह डीजीसीए द्वारा निर्देशित एक बार की सुरक्षा जांच पूरी करने की प्रक्रिया में है।

पोस्ट के मुताबिक, ”बोइंग 787 बेड़े की जांच की जा रही है, क्योंकि वे अपने अगले परिचालन के लिए मंजूरी दिए जाने से पहले भारत लौट रहे हैं।”

एयरलाइन ने कहा, ”एयर इंडिया ने ऐसे नौ बोइंग 787 विमानों की जांच पूरी कर ली है और नियामक की समयसीमा के भीतर बाकी 24 विमानों के लिए इस प्रक्रिया को पूरा करने की राह पर है।”

एयरलाइन के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और सात बोइंग 787-9 हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles