29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

“सीमा सुरक्षा और तालमेल पर फोकस: जम्मू में सैन्य-नागरिक सम्मेलन आयोजित”

News"सीमा सुरक्षा और तालमेल पर फोकस: जम्मू में सैन्य-नागरिक सम्मेलन आयोजित"

जम्मू, 14 जून (भाषा) ऑपरेशन सिंदूर के एक महीने से अधिक समय बाद, सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय आबादी से तालमेल बढ़ाने और समर्थन पाने के लिए जारी प्रयासों समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए यहां दो दिवसीय सैन्य-नागरिक संपर्क सम्मेलन आयोजित किया गया। भारतीय सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 12 और 13 जून को सतवारी छावनी में आयोजित सम्मेलन में टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मुकेश भानवाला और जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार ने भाग लिया।

उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में विरोधी के नापाक इरादों का मुकाबला करने के लिए टाइगर डिवीजन, अर्धसैनिक बलों और नागरिक प्रशासन के बीच घनिष्ठ समन्वय और एकजुटता देखी गई। इस तालमेल को और बढ़ाने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया था।”

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 6 और 7 मई की मध्य रात्रि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद की गई थी।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles