29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

“महाराजा चार्ल्स ने एयर इंडिया त्रासदी पर जताया शोक, जन्मदिवस परेड में रखा मौन”

News"महाराजा चार्ल्स ने एयर इंडिया त्रासदी पर जताया शोक, जन्मदिवस परेड में रखा मौन"

(अदिति खन्ना)

लंदन, 14 जून (भाषा)ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने शनिवार को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक आ रहे एअर इंडिया के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा। उन्होंने अपनी वार्षिक ‘ट्रूपिंग द कलर’ जन्मदिवस परेड में अंतिम समय में बदलाव किया और पीड़ितों को याद करते हुए बाजू पर काली पट्टी बांधी।

बकिंघम पैलेस (ब्रिटिश राष्ट्राध्यक्ष आवास) ने कहा कि 76 वर्षीय महाराजा ने बदलाव ‘‘इस भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों, शोक में डूबे परिवारों और प्रभावित सभी समुदायों के प्रति सम्मान प्रकट’’ करने के लिए किया।

परेड में शाही परिवार के सभी सदस्य वर्दी में बांह पर काली पट्टियां बांधे हुए नजर आए, जो बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में लंदन आने रहे विमान के दुर्घटाग्रस्त होने की वजह से मारे गए 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए था।

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा,‘‘इस सप्ताह एअर इंडिया की घटना के बाद, महामहिम ने अनुरोध किया है कि ट्रूपिंग द कलर में वर्दी में शामिल शाही परिवार के सदस्यों को बांह पर काली पट्टियां पहननी चाहिए, जैसा कि जुलूस में शामिल घुड़सवार अधिकारी और सभी वर्दीधारी म्यूज़ स्टाफ को करना चाहिए।’’

बयान में कहा गया, ‘‘परेड में एक मिनट का मौन भी रखा गया, जो परेड के निरीक्षण के बाद, महामहिम (चार्ल्स और रानी कैमिला) के गाड़ी से बाहर निकलने और मंच पर वेल्स की राजकुमारी (केट मिडलटन) के साथ शामिल होने के बाद रखा गया।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles