32.1 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

मुंबई पुलिस ने यूएई से प्रत्यर्पित वांछित मादक पदार्थ तस्कर को हिरासत में लिया

Newsमुंबई पुलिस ने यूएई से प्रत्यर्पित वांछित मादक पदार्थ तस्कर को हिरासत में लिया

मुंबई, 14 जून (भाषा) मुंबई पुलिस ने सांगली मेफेड्रोन बनाने के मामले के आरोपी ताहिर सलीम डोला को हिरासत में ले लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल के माध्यम से यूएई से उसका प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया है।

अधिकारी ने बताया कि ताहिर कथित तौर पर सांगली में एक सिंथेटिक मादक पदार्थ बनाने का कारखाना चलाता था, जहां छापेमारी के दौरान 252 करोड़ रुपये मूल्य का 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि ताहिर विदेश से कारखाना चला रहा था और सीबीआई ने पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल के माध्यम से 25 नवंबर, 2024 को रेड नोटिस जारी करवाया।

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी-अबू धाबी ने 27 जनवरी को सीबीआई को सूचित किया कि ताहिर को यूएई में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के माध्यम से यूएई को प्रत्यर्पण अनुरोध भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू) एनसीबी-अबू धाबी के सहयोग से ताहिर को बृहस्पतिवार को भारत लेकर आई।

अधिकारी ने बताया कि उसे मुंबई अपराध शाखा की हिरासत में सौंप दिया गया है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles