मुंबई, 14 जून (भाषा) विमानन कंपनी एअर इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन और जीवित बचे लोगों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम भुगतान करेगी।
एअर इंडिया ने एक बयान में बताया कि यह अंतरिम भुगतान मूल कंपनी ‘टाटा संस’ द्वारा पहले घोषित किए गए एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त है।
चालक दल के 12 सदस्यों सहित 242 यात्रियों को ले जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद मेघानीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 241 यात्रियों सहित 270 लोगों की मौत हो गई।
एअर इंडिया ने कहा, ‘‘हमारे निरंतर प्रयासों के तहत एअर इंडिया तात्कालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए मृतकों के परिवार और जीवित बचे लोगों को 25-25 लाख रुपये या लगभग 21,000 ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग का अंतरिम भुगतान प्रदान करेगी।’’
उसने बताया कि यह राशि ‘टाटा संस’ द्वारा पहले ही घोषित एक करोड़ रुपये या लगभग 85,000 ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग की मदद के अतिरिक्त दी जाएगी।
विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘एअर इंडिया हाल में हुई दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।’’
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप