जम्मू, 14 जून (भाषा) जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक गांव के युवक को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल किया गया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू के छंब सेक्टर के मूल निवासी फ्लाइंग ऑफिसर प्रणव उप्पल को वायुसेना में शामिल किया जाना दृढ़ता, अनुशासन और राष्ट्र की सेवा के लिए गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि उप्पल के परिवार से कोई सशस्त्र बलों में नहीं रहा है। वह एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइंग ऑफिसर उप्पल की सेना में रुचि तब जगी थी जब वह अपने भाई से मिलने सैनिक स्कूल जाया करते थे।
प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य माहौल और वहां के मूल्यों से प्रेरित होकर, उन्होंने महत्वपूर्ण वित्तीय चुनौतियों को पार करते हुए सैनिक स्कूल में कक्षा 6 में दाखिला लिया। उन्होंने अपने पहले प्रयास में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा उत्तीर्ण की।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन