यादगीर (कर्नाटक), 14 जून (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार से विकास के मामले में पिछड़े माने जाने वाले कल्याण कर्नाटक क्षेत्र को मैसुरु और बेंगलुरु की तरह विकसित करने की अपील की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए अधिक धनराशि आवंटित की जानी चाहिए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे स्वयं इस क्षेत्र से आते हैं और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सिद्धरमैया इस संबंध में सहयोग करेंगे।
खरगे ने कहा, “एसएम कृष्णा के कार्यकाल (मुख्यमंत्री के रूप में) के दौरान वह बेंगलुरु को सिंगापुर जैसे शहर में बदलने की बात करते थे, आप ऐसा कर सकते हैं। हमारे लिए यह पर्याप्त होगा यदि कल्याण कर्नाटक क्षेत्र मैसुरु और बेंगलुरू की तरह बदल जाए। सिद्धरमैया के मैसुरु और डीके शिवकुमार के बेंगलुरू की तरह। हमारे लिए यह पर्याप्त है, बाद में सिंगापुर देखेंगे।’’
खरगे कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने के उद्देश्य से आरोग्य आविष्कार योजना के तहत 440 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि वे विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का शीघ्र उपयोग करें तथा उसके आधार पर आवश्यक धनराशि की मांग करें।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत