30.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार के व्यापारियों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी

Newsदिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार के व्यापारियों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार में व्यापारियों और आने वाले ग्राहकों ने शनिवार को दो मिनट का मौन रखकर अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसएनएमएमटीए) के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, ”हम पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं। दुकानदारों और ग्राहकों ने पुष्पांजलि की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।”

उन्होंने आग्रह किया कि शोकग्रस्त परिवारों की सहायता के लिए सरकार द्वारा घोषित मुआवजे को बिना देरी के वितरित किया जाना चाहिए।

खान मार्केट, कनॉट प्लेस और आसपास के वाणिज्यिक केंद्रों सहित दिल्ली के अन्य बाजार संघों ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles