32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

अरविंदो फार्मा का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 903 करोड़ रुपये, राजस्व 8,382 करोड़ रुपये

Newsअरविंदो फार्मा का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 903 करोड़ रुपये, राजस्व 8,382 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दवा कंपनी अरविंदो फार्मा का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली रूप से घटकर 903 करोड़ रुपये रहा है।

हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 907 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अरविंदो फार्मा ने शेयर बाजार को बताया कि चौथी तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 8,382 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 7,580 करोड़ रुपये थी।

अरविंदो फार्मा के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा, ‘‘कंपनी का यूरोपीय परिचालन असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जो लगातार एक अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व ओर बढ़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्षमता वृद्धि के साथ हम आगे बढ़ते रहने और अपने हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने के लिए मजबूती से तैयार हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles