32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

तेजप्रताप का राजद से निष्कासन महज दिखावा : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

Newsतेजप्रताप का राजद से निष्कासन महज दिखावा : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

हैदराबाद, 26 मई (भाषा) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को सिर्फ ‘दिखावे’ के लिए पार्टी से निष्कासित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई में देरी की गई।

एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए मांझी ने दावा किया कि लालू प्रसाद के परिवार का शुरू से ही गलत कामों का इतिहास रहा है और लोगों द्वारा राज्य पर शासन करने के पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद बिहार में कोई प्रगति नहीं हुई है।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता ने कहा कि लालू प्रसाद के बेटे किसी भी रचनात्मक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और वे केवल इसलिए राजनीति में आए, क्योंकि राजद अध्यक्ष मुख्यमंत्री थे।

उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव की अलग रह रही पत्नी (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती) को कथित तौर पर घर से (वैवाहिक विवाद के बाद) निकाले जाने पर लालू प्रसाद ने हस्तक्षेप नहीं किया।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने यहां ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, “आज जब चीजें आगे बढ़ गयी हैं तो उन्होंने (लालू प्रसाद) दिखावे के लिए अब कार्रवाई की है। बिहार की जनता समझती है और वह इससे प्रभावित होने वाली नहीं है।”

लालू प्रसाद ने रविवार को तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप के कृत्य “गैरजिम्मेदाराना” थे और सार्वजनिक आचरण के अनुरूप नहीं थे।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles