29.2 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

बदायूं में मामी अपने भांजे के साथ फरार, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश

Newsबदायूं में मामी अपने भांजे के साथ फरार, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश

बदायूं (उप्र), 14 जून (भाषा) बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक युवक अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता गुलबहार ने आरोप लगाया कि उसका भांजा अफज़ाल (22) उसकी पत्नी और अपनी सगी मामी खुशनुमा (30) को ही लेकर फरार हो गया है। महिला कथित तौर पर अपने साथ 30,000 रुपये नकद और गहने भी ले गयी है।

पुलिस के मुताबिक गुलबहार अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिल्ली में मजदूरी करता है, उसे गांव लौटने पर स्थिति का पता चला। खुशनुमा 10 जून की सुबह यह कहकर घर से निकली थी कि वह दवा लेने बिसौली जा रही है। हालांकि, वह वापस नहीं लौटी।

पुलिस के अनुसार जब गुलबहार ने उसे फोन करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद था। शक होने पर वह सीधे दिल्ली से अपने गांव पहुंचा, जहां उसने पाया कि उसकी पत्नी खुशनुमा उसके भांजे अफजल के साथ फरार हो गई है।

उघैती थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कमलेश शर्मा ने पुष्टि की कि महिला के पति की ओर से शिकायत मिली है और पुलिस अफजल एवं खुशनुमा की सक्रियता से तलाश कर रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles