28.1 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

उप्र : सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

Newsउप्र : सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

सिद्धार्थनगर/हमीरपुर (उप्र) 14 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी। एक प्रशासनिक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वहीं, हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला ने दम तोड़ दिया।

सूत्रों के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से बांसी क्षेत्र के गोहर गांव की सड़क पर फेरी के लिए जा रहे एक व्यक्ति की जान चली गई। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

उड़वलिया निवासी इरशाद अहमद (23) अपनी शादी के लिए खरीदारी करने जा रहा था, तभी बाजारडीह के पास आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी। उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

समोगरा गांव के पश्चिम सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से रिजवान उर्फ कल्लू (40) और सतीश यादव उर्फ लाला (35) की मौत हो गयी।

सभी घटनाए बांसी कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई है। सूचना प्राप्त होने के बाद मौक़े पर बांसी पुलिस व तहसील प्रशासन बांसी के लोग पहुंचे हैं और मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बांसी के तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव और बांसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने मौक़े पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने घटना में मारे गए लोगो की पुष्टि की है। अधिकारियों की मौजूदगी में शवों का पंचायतनामा भर कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

तहसीलदार श्रीवास्तव ने कहा कि शासन से मृतकों के परिजनों को अनुमन्य मुआवज़ा की धनराशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी सुरेंद्र कुमार प्रजापति की पत्नी राधा (35) बकरियां लेकर खेतों में गई थी। आज शाम लगभग चार बजे बिगड़े मौसम के बाद गिरी आकाशीय बिजली से उसकी खेत में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्तम के लिए भेज दिया है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles