27.5 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

रूपाणी के निधन पर राजकोट में शोक, स्कूल और वाणिज्य प्रतिष्ठान रहें बंद

Newsरूपाणी के निधन पर राजकोट में शोक, स्कूल और वाणिज्य प्रतिष्ठान रहें बंद

राजकोट, 14 जून (भाषा)गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में निधन के बाद उनके गृह नगर राजकोट में शोक का माहौल है और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को शहर के स्कूल और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

राजकोट से ही रूपाणी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वह राजकोट पश्चिम से दो बार पार्षद, शहर के महापौर, विधायक और फिर 2016 से 2021 के बीच दो बार मुख्यमंत्री बने।

रूपाणी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने शुक्रवार को व्यापारियों, दुकानदारों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से शनिवार दोपहर तक अपने व्यवसाय बंद रखने की अपील की थी।

इस आह्वान का सम्मान करते हुए राजकोट शहर में व्यवसाय और प्रतिष्ठान तथा 600 निजी एवं अनुदान प्राप्त स्कूल दोपहर तक बंद रहे।

रूपाणी अपनी मृत्यु के समय भाजपा के पंजाब प्रभारी थे। उनके पार्थिव शरीर का डीएनए मिलान अभी तक उनके रिश्तेदारों से नहीं किया जा सका है।

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles