32.8 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

महाराष्ट्र के भिवंडी में रसायन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Newsमहाराष्ट्र के भिवंडी में रसायन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार को रसायन के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि दापोडी गांव में प्रेरणा कॉम्प्लेक्स के गोदाम में आग शाम 4:50 बजे लगी और इसे बुझाने के लिए अभियान जारी है।

तडवी ने बताया कि आग बुझाने के लिए भिवंडी, ठाणे और कल्याण से दो दमकल गाड़ियों, एक ‘हाई-राइज’ वाहन सहित कर्मियों और उपकरणों को मौके पर भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूर से धुएं का घना गुबार देखा जा सकता था।

तडवी ने कहा, ‘‘हम घटनास्थल पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग आस-पास की इमारतों तक न फैले। ’’

अन्य अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया है तथा एहतियात के तौर पर वाल पाडा के निकट यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि लोगों को क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा धीरज सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles