29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

म्यांमा के नागरिकों के जाली आधार कार्ड बनवाने का आरोपी पूर्व सभासद गिरफ्तार

Newsम्यांमा के नागरिकों के जाली आधार कार्ड बनवाने का आरोपी पूर्व सभासद गिरफ्तार

उन्नाव (उप्र), 26 मई (भाषा) उन्नाव जिले में गंगाघाट क्षेत्र के मनोहर नगर में अवैध रूप से रह रहे म्यांमा के नागरिकों को जाली आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने में सहयोग करने के आरोप में एक पूर्व सभासद को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गत 22 मई को गंगा किनारे झोपड़पट्टी में कुछ लोगों के संदिग्ध रूप से रहने की सूचना पर जांच की गई थी।

पूछताछ में तीन महिलाओं ने खुद को म्यांमा का नागरिक बताते हुए कहा था कि वे असम के रास्ते भारत आई हैं और बिना वैध दस्तावेजों के झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रह रही हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में खुलासा हुआ कि म्यांमा की नागरिक महिलाओं के जाली दस्तावेज बनवाने में तत्कालीन सभासद शहजादे ने सक्रिय सहयोग किया था।

सोमवार को पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles