24.6 C
Jaipur
Wednesday, December 10, 2025

ब्रिटिश एफ-35 विमान को सुरक्षा कारणों से आपात लैंडिंग की अनुमति दी गई : भारतीय वायुसेना

Newsब्रिटिश एफ-35 विमान को सुरक्षा कारणों से आपात लैंडिंग की अनुमति दी गई : भारतीय वायुसेना

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान के शनिवार रात केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग के बीच भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि वह इस बारे में ‘‘पूरी तरह से अवगत’’ है और उड़ान सुरक्षा कारणों से विमान को लैंडिंग की सुविधा प्रदान की।

सूत्रों के अनुसार, विमान ने किसी विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी, लेकिन ईंधन कम होने के कारण उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि विमान रात करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षित रूप से उतरा।

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘एफ-35 के मार्ग परिवर्तन की यह सामान्य घटना है। मामले से भारतीय वायुसेना पूरी तरह से अवगत है और उसने उड़ान सुरक्षा कारणों से विमान को उतारे जाने की सुविधा दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी तरह की सहायता दी जा रही है और भारतीय वायुसेना सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में है।’’ विमान फिलहाल हवाई अड्डे पर है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles