22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

फिल्म ‘कंतारा-1’ की शूटिंग के दौरान नाव पलटी; अभिनेता ऋषभ शेट्टी और 30 अन्य लोग बाल-बाल बचे

Newsफिल्म ‘कंतारा-1’ की शूटिंग के दौरान नाव पलटी; अभिनेता ऋषभ शेट्टी और 30 अन्य लोग बाल-बाल बचे

शिवमोगा (कर्नाटक), 15 जून (भाषा) कन्नड़ फिल्म ‘‘कंतारा : चैप्टर 1’’ की शूटिंग के दौरान एक नाव जलाशय में पलट गई, हालांकि अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी और फिल्म निर्माण में शामिल 30 अन्य लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यह घटना शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र में मणि जलाशय में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई।

यह दुर्घटना जलाशय के उथले क्षेत्र में हुई, जिससे संभावित त्रासदी टल गई।

हालांकि, माना जा रहा है कि कैमरे और अन्य शूटिंग उपकरण पानी में डूब गए हैं। नुकसान का आकलन किया जाना अभी बाकी है।

मौके पर पहुंची तीर्थहल्ली पुलिस के अनुसार, नाव पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

See also  Philip Morris International's India Affiliate Recognized by The EQUAL-SALARY Foundation

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles