संत कबीर नगर (उप्र), 26 मई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संत कबीर नगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि जिले में स्थित बाबा तामेश्वरनाथ धाम को अयोध्या और काशी की तर्ज पर सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने 1,515 करोड़ रुपये की 528 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने बाबा तामेश्वरनाथ धाम के कायाकल्प और इसे एक भव्य तीर्थ स्थल में बदलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
आदित्यनाथ ने कहा, ‘बाबा तामेश्वरनाथ धाम को अयोध्या और काशी की तर्ज पर एक सुनियोजित और व्यवस्थित संरचना के साथ विकसित किया जाएगा। भक्तों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और सुविधाजनक दर्शन सुनिश्चित करने के लिए एक गलियारे का निर्माण किया जाएगा।’
मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘किसी को भी विस्थापित नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, एक व्यवस्थित पुनर्वास योजना लागू की जाएगी, जिसमें स्थानीय व्यापारियों और अन्य लोगों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी।’
उन्होंने कहा कि काशी में आज एक समय में 50 हजार तक श्रद्धालु आ सकते हैं, जबकि मां विंध्यवासिनी धाम में लगभग 10 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। बाबा तामेश्वरनाथ धाम के लिए भी इसी तरह के विकास की परिकल्पना की गई है।
आदित्यनाथ ने बखिरा के प्रसिद्ध पीतल उद्योग को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया और इसे स्थानीय कारीगरों के लिए आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन बताया।
उन्होंने बखिरा के कांसे के बर्तनों को एक अलग पहचान दिलाने में ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) योजना की सफलता की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ओडीओपी के जरिए पूरे प्रदेश में 1.65 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।
भाषा सलीम संतोष
संतोष