30.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

तमिलनाडु, असम में राज्यसभा की आठ सीट के लिए चुनाव 19 जून को

Newsतमिलनाडु, असम में राज्यसभा की आठ सीट के लिए चुनाव 19 जून को

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) असम में दो और तमिलनाडु में छह राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 19 जून को होगा। यह घोषणा निर्वाचन आयोग ने सोमवार को की।

असम में दो और तमिलनाडु में छह राज्यसभा सीट क्रमशः जून और जुलाई में रिक्त होंगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 84 सीट हैं। असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (असम गण परिषद) और एम रंजन दास (भाजपा) की सीट खाली हो रही हैं।

तमिलनाडु के छह सदस्यों – अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (अन्नाद्रमुक), मोहम्मद अब्दुल्ला (द्रमुक), एम षणमुगम (द्रमुक), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (एमडीएमके) – का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

इन चुनावों से राज्यसभा के राजनीतिक समीकरणों पर कोई फर्क पड़ने की संभावना नहीं है।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी। मतगणना उसी दिन होगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जून है। यदि नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या रिक्त होने वाली सीट की संख्या के बराबर होगी तो परिणाम उसी दिन घोषित किए जा सकते हैं।

अगले वर्ष असम और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में गठबंधन सहयोगियों की भूमिका जैसे राजनीतिक समीकरणों का उम्मीदवारों के चयन में प्रभाव दिखने की उम्मीद है।

तमिलनाडु में खाली हो रही छह सीट में से तीन द्रमुक और एक उसके गठबंधन सहयोगी एमडीएमके के पास है। अन्य दो सीट अन्नाद्रमुक और उसके गठबंधन सहयोगी पीएमके के पास हैं।

भाजपा का एक वर्ग तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रमुख के. अन्नामलाई के लिए राज्यसभा सीट की पैरवी कर रहा है। भाजपा राज्य में अन्नाद्रमुक की गठबंधन सहयोगी है, जिसके नेतृत्व का पूर्व में अन्नामलाई के साथ टकराव था। 236 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में भाजपा के चार सदस्य हैं।

असम में दो सीट भाजपा और उसकी सहयोगी असम गण परिषद के पास हैं और आगामी राज्यसभा चुनाव में स्थिति बदलने की संभावना नहीं है।

भाषा अमित वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles