24 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

मप्र के मुरैना में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, हालत चिंताजनक

Newsमप्र के मुरैना में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, हालत चिंताजनक

मुरैना (मप्र), 26 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना में कांग्रेस के एक पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सोमवार को आपसी रंजिश के कारण कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडे से कथित तौर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राकेश परमार को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि परमार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में टहलने निकले थे, तभी घात लगाए बैठे 4-5 बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘लाठी-डंडों से हुए हमले में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। हमला करने के बाद बदमाश भाग निकले।’’ राकेश परमार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायछोला के अध्यक्ष रह चुके हैं।

मुरैना के सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने कहा, ‘इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों की पहचान हो गई है। हमलावरों से परमार की पुरानी रंजिश थी। मामले की जांच जारी है।’

उन्होंने कहा कि चार-पांच हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि परमार की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश देखा गया।

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुरैना में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है और जिला चिकित्सालय में उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles