30.3 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

मनाली में ‘जिपलाइन’ से गिरकर महाराष्ट्र की 12 वर्षीय बच्ची घायल

Newsमनाली में 'जिपलाइन' से गिरकर महाराष्ट्र की 12 वर्षीय बच्ची घायल

शिमला, 15 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मनाली में ‘जिपलाइन राइड’ के दौरान रस्सी टूट जाने से 12 वर्षीय एक बच्ची गिरकर घायल हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की पहचान त्रिशा बिजवे के रूप में हुई है, त्रिशा का जिपलाइन से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली त्रिशा पिछले सप्ताह अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गई थीं, तभी यह घटना घटी।

अधिकारियों के अनुसार त्रिशा जिपलाइन के बीच रास्ते में थी तभी रस्सी टूट गई, जिससे वह लगभग 30 फीट की ऊंचाई से नीचे एक गहरी खाई में जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद बच्ची को तुरंत नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान में स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मनाली के पुलिस उपाधीक्षक केडी शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों (त्रिशा के परिवार और जिपलाइन ऑपरेटर संचालक) के बीच आपसी समझौता हो गया है तथा कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles