30.3 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

बनारस स्टेशन पर मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलने वाले का ठेका निरस्त, प्राथमिकी दर्ज

Newsबनारस स्टेशन पर मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलने वाले का ठेका निरस्त, प्राथमिकी दर्ज

वाराणसी (उप्र) 15 जून (भाषा) पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पर मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क वसूल किये जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म नंबर एक की पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामले में ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

एक शख्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आरोप लगाया था कि बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाले दोपहिया और चौपहिया वाहनों से प्रति घंटे 100 से 200 रुपये की वसूली की जा रही थी। इस हिसाब से बाइक चालकों को औसत 24 घंटे के लिए 2400 रुपये देने पड़ते।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे पार्किंग में निर्धारित से ज्यादा शुल्क लिए जाने की सोशल मीडिया पर की गई शिकायत पर रेलवे प्रशासन ने बनारस स्टेशन के पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अधिक पार्किंग शुल्क वसूली करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी के विरुद्ध आरपीएफ ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बनारस रेलवे स्टेशन पर तैनात जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles