30.3 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

पुणे इंद्रायणी नदी पुल हादसा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री फडणवीस से बात की

Newsपुणे इंद्रायणी नदी पुल हादसा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री फडणवीस से बात की

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा)केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और इंद्रायणी नदी पर बने लोहे के पुल के ढहने के बाद स्थिति की जानकारी ली।

शाह ने कहा कि निकट में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें तुरंत बचाव अभियान के लिए भेजी गईं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना से बहुत दुखी हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली। निकट में तैनात एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई।’’

शाह ने उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे के मावल तहसील में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का एक पुल रविवार दोपहर ढह जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गये। उन्होंने संदेह जताया कि कुछ लोग नदी में बह गये हैं।

यह घटना कुंदमाला इलाके में हुई, जहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण नदी उफान पर थी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles