30.3 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

हरियाणा: मुख्यमंत्री सैनी ने रेवाड़ी में आधुनिक जिला जेल परिसर का उद्घाटन किया

Newsहरियाणा: मुख्यमंत्री सैनी ने रेवाड़ी में आधुनिक जिला जेल परिसर का उद्घाटन किया

चंडीगढ़, 15 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को रेवाड़ी जिले के फिदेरी गांव में आधुनिक जेल परिसर का उद्घाटन किया।

यह जेल परिसर 50 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे 95 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

इस अवसर पर सैनी ने कहा कि राज्य सरकार कैदियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि कैदियों को कौशल विकास और पुस्तकालय सुविधाएं तथा शैक्षिक एवं मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वे बाहर आकर सम्मानजनक जीवन जी सकें।

सैनी ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई जिला जेल में 1,000 कैदियों को रखा जा सकता है।

जेल में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है ताकि कैदियों के लिए सुधार एवं पुनर्वास कार्यक्रम संचालित किये जा सकें।

सैनी के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रशासनिक भवन के अलावा जेल परिसर में कैदियों के लिए 11 बैरक, दो सुरक्षा वार्ड, एक औद्योगिक स्थान, 30 बिस्तरों वाला अस्पताल, नियंत्रण कक्ष, कैंटीन और गोदाम बनाए गए हैं। साथ ही, 74 घर, एक वार्डर छात्रावास, एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क और सामुदायिक केंद्र का भी निर्माण किया गया है।

सैनी ने बताया कि हरियाणा की जेलों में 335 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे कैदी ऑनलाइन अदालत में पेश हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कैदियों के प्रवेश से लेकर रिहाई तक, उनके रहने की स्थिति, मुलाकात, चिकित्सा सुविधाएं, अदालत में पेशी और कैंटीन व्यवस्थाओं तक सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है।

सैनी ने बताया कि हरियाणा में तीन केंद्रीय जेल और 17 जिला जेल हैं। इनकी कुल क्षमता 22,647 कैदियों की है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles