27.9 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियों जोरों पर, 192 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे : डीईओ

Newsलुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियों जोरों पर, 192 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे : डीईओ

लुधियाना (पंजाब), 26 मई (भाषा) लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और इसके लिए 66 स्थानों पर 192 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) हिमांशु जैन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

लुधियाना पश्चिम सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन हो जाने के बाद खाली हो गई थी।

लुधियाना के उपायुक्त जैन ने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराने के लिए कमर कस चुका है।

उन्होंने कहा कि कुल 1,74,437 मतदाता हैं जो 19 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा था कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी।

सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि मतदान के लिए 66 स्थानों पर कुल 192 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में 89,602 पुरुष और 84,825 महिलाएं हैं।

इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा, जबकि मतगणना 23 जून को होगी।

उपचुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जून है और नामांकन पत्रों की जांच तीन जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि पांच जून है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles