नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) सरकार ने सोमवार को चीन जैसे देशों से सस्ते आयात को हतोत्साहित करने के लिए एक निश्चित मूल्य से कम कीमत वाले कब्जे और रोलर चेन पर आयात प्रतिबंध लगा दिया।
कब्जा एक हार्डवेयर घटक हैं, जिसका इस्तेमाल दरवाजे के पल्ले को फ्रेम से जोड़ने के लिए किया जाता है। रोलर चेन का उपयोग साइकिल, मोटरसाइकिल और प्रिंटिंग प्रेस सहित विभिन्न मशीनों में किया जाता है।
सरकार ने कहा कि अगर कब्जे की कीमत 280 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है, तो आयात प्रतिबंध लागू होंगे। इसी तरह अगर रोलर चेन की कीमत 235 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है, तो प्रतिबंध लागू होंगे।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा, ‘‘280 रुपये प्रति किलोग्राम से कम कीमत वाले कब्जे का आयात प्रतिबंधित है।’’
महानिदेशालय ने एक अन्य अधिसूचना में कहा कि 235 रुपये प्रति किलोग्राम से कम मूल्य वाले रोलर चेन और पुर्जों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इन दोनों वस्तुओं के आयातकों को आयात मूल्य तय दरों से कम होने पर डीजीएफटी से अनुमति लेनी होगी। कब्जे का आयात मुख्य रूप से चीन, इटली और जर्मनी जैसे देशों से किया जाता है, जबकि चेन का आयात चीन, जर्मनी और जापान से किया जाता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय