28 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

ईरान-इजराइल तनाव का झटका बलूचिस्तान को, पेट्रोल पंप हुए बंद

Newsईरान-इजराइल तनाव का झटका बलूचिस्तान को, पेट्रोल पंप हुए बंद

कराची, 16 जून (भाषा) इजराइल-ईरान संघर्ष के कारण पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईंधन संकट पैदा हो गया है, जिसकी सीमा ईरान और अफगानिस्तान से लगती है।

ईरान से तस्करी करके लाए गए पेट्रोल और डीजल पर निर्भर बलूचिस्तान के कई पेट्रोल पंप रविवार से बंद होने लगे हैं और लोग परेशान हो रहे हैं।

ईरान से तस्करी कर लाया गया पेट्रोल-डीजल बेचने वाले पेट्रोल स्टेशनों पर लाइन में लगे सैकड़ों वाहन मालिक निराश होकर घर लौट गए।

बाद में, बलूचिस्तान के कई जगहों के उपायुक्तों द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसार, ईंधन वितरण सहित सभी पैदल और व्यापारिक आवाजाही को ‘एहतियाती सुरक्षा उपाय’ के रूप में अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से पंजगुर और ग्वादर जिलों में ईरान के साथ लगती सीमा को सील कर दिया गया है।

ईरानी ईंधन पाकिस्तानी कंपनियों द्वारा प्रसंस्कृत और बेचे जाने वाले ईंधन से सस्ता है और यह बलूचिस्तान के लिए ईंधन आपूर्ति का मुख्य स्रोत है जबकि कई क्षेत्रों में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन कई पेट्रोल स्टेशनों पर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता।

हालांकि, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने स्थिति के गंभीर नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि प्रांत में ईंधन की कोई कमी नहीं है, प्रांतीय राजधानी में अधिकांश पेट्रोल स्टेशन खुले हैं।

भाषा

वैभव नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles