30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

“मथुरा: मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला ढहा, दो बहनों समेत तीन की मौत”

News"मथुरा: मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला ढहा, दो बहनों समेत तीन की मौत"

मथुरा (उप्र), 16 जून (भाषा) मथुरा जनपद में रविवार दोपहर को मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला धंसने से ढह गए मकानों के मलबे में दो बहनों समेत तीन व्यक्तियों की मौत के प्रकरण में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने इसकी जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पंकज कुमार वर्मा को दी है।

गौरतलब है कि रविवार दोपहर गोविंद नगर के कच्ची सड़क स्थित माया टीले पर एक बहुमंजिला मकान को गिराकर समतल करते समय टीला ढह जाने से उस पर बने करीब आधा दर्जन मकान पूरी तरह से ढह गए।

जिसके चलते वहां रह रहे लोगों व काम कर रहे मजदूरों में से कई मलबे में दब गए। उनमें से दो अबोध बहिनों यशोदा व काव्या तथा युवक तोताराम की मृत्यु हो गई।

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने सोमवार को कहा कि यह प्रकरण बहुत ही गंभीर है, इसलिए इसकी जांच कराई जा रही है और इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस ने टीले को काटकर भूखंड तैयार कर रहे सुनील चैन उर्फ गुप्ता के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

जिलाधिकारी सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया कि सभी प्रभावित लोगों को शासन की नीतियों के मुताबिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

भाषा सं जफर मनीषा वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles