31 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

संविधान और दलित समाज पर आपत्तिजनक रील: संभल में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

Newsसंविधान और दलित समाज पर आपत्तिजनक रील: संभल में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

संभल (उप्र), 16 जून (भाषा) संभल जिले के थाना बनियाठेर पुलिस ने दलित समाज और संविधान पर टिप्पणी करते हुए रील बनाने के आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बनियाठेर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मेघपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अहलादपुर चंपू गांव के निवासी अमन ठाकुर ने एक रील बनाई जिसमें बाबा साहब भीम राव आंबेडकर द्वारा तैयार किए गए भारतीय संविधान पर कथित तौर पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया गया।

सिंह ने कहा कि लखपत सिंह सहित तमाम ग्रामीणों की शिकायत पर अमन ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 196(2) (शत्रुता को बढ़ावा देना), 299 (जानबूझकर किसी वर्ग की मान्यताओं का अपमान करना) और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएचओ ने बताया कि वायरल रील की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles