26.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

सिक्किम: स्कूलों को कोविड सतर्कता के निर्देश, एहतियाती उपाय अनिवार्य

Newsसिक्किम: स्कूलों को कोविड सतर्कता के निर्देश, एहतियाती उपाय अनिवार्य

गंगटोक, 16 जून (भाषा) सिक्किम शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने का परामर्श जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों के प्रमुखों को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सेहत पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी सरकारी और निजी स्कूलों को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सेहत की रक्षा के लिए एहतियाती उपाय लागू करने होंगे।’’

परामर्श में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति में दो दिन से अधिक समय तक खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसे चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

इसमें कहा गया, ‘‘ कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने की स्थिति में मुख्य शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के समन्वय से उचित स्वच्छता के लिए प्रभावित कक्षाओं को दो दिनों तक के लिए निलंबित कर सकते हैं।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सिक्किम में कोविड-19 के 58 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि एक और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles