26.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में लगी भीषण आग, 1,200 से ज्यादा दुकानें राख

Newsकोलकाता के खिदिरपुर बाजार में लगी भीषण आग, 1,200 से ज्यादा दुकानें राख

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, 16 जून (भाषा) दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ वाले खिदिरपुर बाजार के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के आग लग गयी, जिसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गयीं और स्थानीय व्यापारियों के बीच अफरातफरी मच गयी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर पांच मिनट पर मिली और सुबह छह बजे तक उस पर काबू पा लिया गया। हालांकि, जिन जगहों पर आग लगी थी, वहां से धुआं अब भी उठ रहा है।

स्थानीय दुकानदारों ने दावा किया कि 150 साल पुराने बाजार में 1,200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गयी। बहरहाल, अधिकारियों ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि घटना से कितना नुकसान हुआ है।

घटना से परेशान एक व्यापारी ने जले हुए सामान और दुकानों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘विराट क्षति।’’

एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है।

आसपास के गोदामों में बोरे, तेल और मक्खन जैसे अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ की उपस्थिति के कारण आग की लपटें तेज हो गईं, जो कथित तौर पर ऊपरी मंजिलों से नीचे की ओर तेजी से फैल गईं।

एक स्थानीय पार्षद ने बताया कि लगभग छह दशकों से मौजूद इस बाजार को हाल ही में कोलकाता नगर निगम को सौंप दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि तंग गलियों और भीड़भाड़ वाले बाजार के कारण अग्निशमन अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गलियों में दमकल गाड़ियों को लाना एक बड़ी चुनौती थी।’’

स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि दमकल की गाड़ियां काफी देरी से पहुंचीं।

एक दुकानदार ने कहा, ‘‘हमने आग लगने के तुरंत बाद उन्हें सूचना दे दी थी लेकिन वे करीब दो घंटे बाद पहुंचे। जब वे आग बुझाने लगे तो पानी का दबाव बहुत कम था और आपूर्ति 10 मिनट में ही खत्म हो गयी।’’

उन्होंने दावा किया कि दमकल की दूसरी गाड़ी आधे घंटे बाद पहुंची लेकिन उसका पानी भी जल्द ही खत्म हो गया।

बहरहाल, इन आरोपों की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

सोमवार सुबह घटनास्थल का दौरा करने वाले पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस को अग्निशमन कार्यों में देरी को लेकर पीड़ित दुकानदारों का रोष झेलना पड़ा।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह भीड़भाड़ वाला इलाका है और हमारे कर्मियों को शुरुआत में घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन हमने स्थिति को काबू में कर लिया।’’

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, शहर के बेहाला इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भाषा गोला नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles