24 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

ओडिशा में निर्माणाधीन रेल सुरंग के ऊपर का एक हिस्सा धंस गया

Newsओडिशा में निर्माणाधीन रेल सुरंग के ऊपर का एक हिस्सा धंस गया

भुवनेश्वर, 26 मई (भाषा) ओडिशा के बौध जिले में अदेनीगढ़ के पास निर्माणाधीन रेलवे सुरंग के ऊपर की मिट्टी का एक हिस्सा धंस गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना खुर्दारोड-बलांगीर रेललाइन खंड पर हुई लेकिन उसमें कोई घायल नहीं हुआ।

मध्य तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘खुर्दा-बलांगीर रेलवे लाइन पर सुरंग संख्या चार पर आज दोपहर मिट्टी धंसने की एक छोटी सी घटना हुई। यह घटना ढीली मिट्टी के निर्माण और क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण हुई।’’

उसने कहा कि इस घटना से किसी भी श्रमिक या मशीनरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है तथा परियोजना की समग्र प्रगति भी अप्रभावित रहेगी।

ईसीओआर ने कहा, ‘‘सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किये गये हैं और काम योजना के अनुसार चल रहा है।’’

अधिकारियों ने बताया कि 4,185 मीटर लंबी सुरंग बौध जिले के अदेनीगढ़ और चारिछक स्टेशनों को जोड़ेगी।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles