पटना, 26 मई (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब उनके गृह राज्य की भूमि पर देने का संकल्प जताया।
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई बिहार दौरे पर हैं और सोमवार को पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
असम के जोरहट से लोकसभा सदस्य गोगोई ने कहा, ‘‘असम के मुख्यमंत्री ने मेरे खिलाफ जो कहा है, मैं उन्हें असम की जमीन पर जवाब देना चाहूंगा।’’
वह उनके और उनके ब्रिटिश पत्नी के पाकिस्तान के साथ तार जुड़े होने के आरोपों पर सवाल का जवाब दे रहे थे।
गोगोई को आज आज असम कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने इस पद के लिए उन पर भरोसा जताने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य का भी आभार व्यक्त किया।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को कड़ा और ठोस जवाब देने के पक्ष में है। राहुल गांधी का यही रुख रहा है। मैं कल मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर और बात करूंगा।’’
भाषा वैभव माधव
माधव