26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

गौतम गंभीर 18 जून को टीम इंडिया से जुड़ेंगे, मां की तबीयत में सुधार

Newsगौतम गंभीर 18 जून को टीम इंडिया से जुड़ेंगे, मां की तबीयत में सुधार

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) परिवार में आपात स्थिति के कारण पिछले सप्ताह स्वदेश लौटने वाले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले मंगलवार को भारतीय दल से जुड़ेंगे।

गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ से कहा,‘‘ उनकी मां की स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। गौतम (गंभीर) कल यहां से रवाना होने के बाद टीम से जुड़ेंगे।’’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बेकेनहैम में भारत और भारत ए के बीच बंद स्टेडियम में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा नहीं लिया था।

उनकी अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पांच मैचों की इस श्रृंखला से पहले टीम की तैयारियों पर नजर रखी थी।

शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली श्रृंखला जीतने की तलाश में है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

आनन्द

आनन्द

See also  AI Meets Expertise: Uniqus and Numeric Join Forces to Transform the Financial Close and Reporting Process

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles