पेरिस, 26 मई (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उस वीडियो क्लिप को लेकर सफाई दी जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट अपने पति को वियतनाम में विमान से उतरने से पहले उनके चेहरे पर दोनों हाथों से धक्का देती हुई दिखाई दे रही थीं।
मैक्रों ने कहा कि वे हंसी-मजाक कर रहे थे।
वीडियो क्लिप सार्वजनिक होते ही सुर्खियों में आ गया और मीडिया इसे लेकर अपनी-अपनी राय रखने लगा। यह वाकया विमान के दरवाजे खुलने के वक्त हुआ और कैमरों ने इसे तत्काल कैद कर लिया।
समाचारपत्र ‘ले पेरिसियन’ की वेबसाइट पर एक खबर की हेडलाइन रही, ‘‘थप्पड़ या झगड़ा?’’ वियतनाम में जहाज से उतरते हुए इमैनुएल और ब्रिगिट मैक्रों की तस्वीरों पर लोग खुल कर राय व्यक्त कर रहे हैं।
मैक्रों ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि वे बस हंसी-मजाक कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम झगड़ रहे थे या कहूं कि मैं अपनी पत्नी के साथ मज़ाक कर रहा था।’’
उन्होंने कहा कि इस घटना को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
एपी शोभना वैभव
वैभव