30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति को हस्तनिर्मित कश्मीरी रेशमी कालीन भेंट किया

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति को हस्तनिर्मित कश्मीरी रेशमी कालीन भेंट किया

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस को उनकी यात्रा के दौरान एक हस्तनिर्मित कश्मीरी रेशमी कालीन तथा आंध्र प्रदेश में निर्मित एक चांदी का पर्स उपहार में दिया।

मोदी विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को भारत की समृद्ध और विविध परंपराओं से जुड़े उपहार भेंट करना पसंद करते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हस्तनिर्मित रेशमी कालीन भारत की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत की उत्कृष्ट कृति है, जिसे कश्मीर घाटी के कुशल कारीगरों ने सदियों पुरानी हाथ से गांठ लगाने की तकनीक का उपयोग करके बनाया है।

शुद्ध शहतूत रेशम से निर्मित और प्राकृतिक रंगों से रंगे इन कालीनों पर क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता – झीलों, चिनार के पेड़ों और पुष्प पैटर्न से प्रेरित जटिल डिजाइन बने हैं।

उन्होंने कहा कि अपनी उच्च गांठ घनत्व और चमकदार कारीगरी के लिए जाने जाने वाले ये उत्पाद विरासत और प्रतिष्ठा, परंपरा और शिल्प कौशल के प्रतीक के रूप में संजोए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि गहरे लाल रंग और हलके पीले रंग तथा लाल रंग के बॉर्डर वाले इस विशेष आभूषण में पारंपरिक बेल और ज्यामितीय आकृतियां हैं।

पारंपरिक धातु के काम को आधुनिक शैली के साथ मिलाकर बनाया गया चांदी का पर्स, रिपोस तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है, जिसमें मंदिर और शाही कला से प्रेरित विस्तृत पुष्प डिजाइन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बीच में लगा एक कीमती पत्थर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है और इसका घुमावदार आकार, आकर्षक हैंडल और सुसज्जित किनारे इसे शाही अंदाज देते हैं।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles