कानपुर (उप्र), 26 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 30 मई को प्रस्तावित कानपुर दौरे की तैयारी की समीक्षा की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी का जायजा लेने के दौरान मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने मार्गों, हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और पार्किंग क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बाद में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई जिसमें मुख्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने गर्मी को देखते हुए उपस्थित लोगों के लिए पेयजल, चलायमान शौचालय, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पूरे शहर को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाने का भी आदेश दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सुचारू यातायात प्रवाह और सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है।
डीजीपी ने निर्देश दिया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और अधिकारियों को विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के साथ मिलकर काम करने को कहा।
उन्होंने ऐसे पार्किंग स्थल चुनने पर भी जोर दिया, जिससे कार्यक्रम स्थल तक आने वालों को कम से कम पैदल चलना पड़े।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान